रेहला देवी धाम मन्दिर परिसर में रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

रेहला देवी धाम मन्दिर परिसर में रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : रेहला शहर में अवस्थित देवी धाम मन्दिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक साईमन मैथ्यू एसले ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद दीक्षित,उमेश चौधरी, मुन्ना दीक्षित, दीपक दीक्षित, अनुज दीक्षित, संतु दीक्षित व मंदिर के पुजारी अजीत कुमार पांडेय के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

निदेशक श्री एसले ने रामलीला शुभारंभ के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि आधुनिकता की दौर में मनोरंजन की यह विधा अब लुप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि रामलीला में न सिर्फ हमारी सभ्यता संस्कृति की झलक देखने को मिलती थी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-मोटे कलकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक सशक्त मंच भी उपलब्ध हुआ करता था।

उन्होंने यह भी कहा कि आज ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है। इस विधा को पुर्नस्थापित करने के लिये सामुहिक प्रयास की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आई रामलीला टीम में एक से बढ़कर एक कलाकार है जो अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को जीवंत बना दे रहे है। जिसके कारण दर्शकों की काफी भीड़ जुट रही है।