जांच में अनियमितता की हुई पुष्टि, डीलर के विरुद्ध होगी कार्रवाई : राज्य खाद्य आयोग

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पीडीएस दुकान से लाभुकों को खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत पर गुरुवार को उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत पहुंचीं झारखंड राज्य खाद्य आयोग की टीम ने दो पीडीएस दुकानों की जांच की। जांच के बाद आयोग के प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम प्रवीण ने बताया कि लाभुकों की शिकायत की पुष्टि हुई है।
जांच के दौरान मिली अनियमितता की रिपोर्ट उन्होंने सरकार के सबंधित विभाग को देने की बात कही है, ताकि दोषी के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। जांच के दौरान आयोग के प्रभारी अध्यक्ष के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, उंटारी बीडीओ श्रवण भगत, एमओ रणधीर कुमार सहित जिले के अन्य कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उंटारी प्रखंड के जोगा पंचायत के पीडीएस डीलर जगु चौधरी व निषाद स्वयं सहायता समूह के डीलर तीन माह का अंगूठा लगाकर दो महीने का ही राशन दिया है। वहीं यह भी शिकायत थी कि डीलर इस तरह का हरकत हमेशा करता है। जिसके जुर्म में उसकी दुकान को कई बार निलंबित भी किया जा चुका है। बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता है।
जांच के दौरान वहां पहुंचे लाभुकों ने टीम के समक्ष चीख चीख कर कहा कि तीन महीने का राशन देने के लिये उनसे अंगूठा लगवा लिया गया लेकिन उन्हें मात्र दो महीने का ही राशन दिया गया। शेष एक माह का राशन मांगने पर डीलर द्वारा धमकी भी दिया जाता है कि उन्हें जहां जाना है जा सकते हैं, इतना ही मिलेगा। अगस्त महीने का राशन उन्हें नहीं दिया गया है। हालांकि अगस्त के राशन का उठाव अभी नहीं किया गया।
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि अन्य और कई कमियां मिली है। जिसके चलते आयोग सख्त है। उन्होंने यह भी बताया कि लाभुकों को पूरा राशन नहीं मिलता है इसकी पुष्टि जांच में हुई है। उन्होंने पीडीएस डीलरों को पूरा राशन देने का निर्देश दिया है। जांच पूरा करने के बाद अध्यक्ष ने वहां उपस्थित लाभुकों व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जांच में कई कमियां मिली है, निश्चित कार्रवाई होगी। ताकि आगे अन्य कोई पीडीएस डीलर ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये।