रेहला में हंगामे के बीच सम्पन्न हुई भाजपा की रायशुमारी, आपस में भिड़े विधायक के समर्थक व विरोधी

रायशुमारी में अपने-अपने हिसाब से लगे हुये थे विधायक के समर्थक व विरोधी खेमा
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी स्तर से प्रत्याशी तय करने के लिये भाजपा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिये रायशुमारी कर रही है। इसी के तहत बुधवार को विश्रामपुर मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र के रेहला शहर के एक मैरिज हाल में भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिये आयोजित रायशुमारी में विधायक समर्थक व उनके कथित विरोधी मामूली बातों को लेकर भीड़ गये।
हालांकि बाद में सब सामान्य तरीके से सम्पन्न हो गया। रायशुमारी में वर्तमान व पुराने कार्यकर्ता दो खेमे में बंटे हुये देखे गये। रायशुमारी में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण व नगर मंडल के अलावे मंच मोर्चा के सम्पूर्ण कमेटी के साथ प्रदेश व जिला के सभी वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारी शामिल थे।
आसान विधानसभा में चुनाव लड़ने की मंशा पाले नेता रायशुमारी में अपना-अपना नाम दर्ज कराने के लिये ऐड़ी चोटी एक किये हुये थे। इसी बीच पर्ची वितरित करने व मंच संचालन को लेकर आपस में भीड़ गये। आरोप था की पर्ची में प्रत्याशी विशेष का नाम था। काफी देर तक धक्का मुक्की व भारी हंगामा होता रहा।
बाद में मामला किसी तरह शांत हुआ तब जाकर प्रदेश से आये अरुण कुमार मिश्रा व राजकुमार सिंह ने वोटिंग कराया। कुल मिलाकर ये कहा जाय कि हंगामा और शोरशरब्बा के बीच किसी तरह रायशुमारी सम्पन्न हुई। जबकि भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने कहा कि कुछ हंगामा नही हुआ है।
सब कुछ प्रदेश से आये प्रभारी की देख रेख में हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक रायशुमारी में नहीं थे बावजूद कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाया है। वहीं विभाकर नारायण पांडेय ने कहा कि कांडी के एक कार्यकर्ता को विधायक द्वारा अपमानित किया गया था इसी चलते हंगामा हुआ था।
रायशुमारी में प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, विभाकर नारायण पांडेय, रामाशीष यादव के समर्थक शामिल थे। सभी प्रत्याशी अपना अपना नाम दर्ज कराने को लेकर सेटिंग गेटिंग में जुटे हुये थे।