डॉ कौशल ने पलामू के दो वीर शहीदों के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनकी स्मृति में किया पौधारोपण

शहीदों की आत्मा की शांति के लिये उनके नाम पर करना होगा पौधारोपण : डॉ कौशल
बंशीधर न्यूज
हैदर नगर : पर्यावरणविद ट्री मैन ऑफ इंडिया डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने प्रखंड अंतर्गत परता एवं बरेवा गांव के शहीद सुनील राम एवं संतन मेहता के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिये उनके नाम पर थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगाकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने दोनों शहीदों के तस्वीरों पर फूल माला के साथ पौधा समर्पित कर उनकी वीरता को याद करते हुये उन्हें नमन किया।
बतातें चले कि पलामू के मनातू में नक्सलियों से लोहा लेते हुये जिले के दो वीर सपूत संतन मेहता व सुनील राम वीरगति को प्राप्त हो गये थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ कौशल ने कहा कि श्राद्ध में केवल सेजिया दान करने से नहीं बल्कि दान किये गये पौधे लगाने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी।
उन्होंने श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुये शहीद सुनील राम के दो युवराज मेहता उम्र 10 वर्ष व एसराज कुमार उम्र 8 वर्ष और शहीद संतन मेहता के दो पुत्री परी कुमारी उम्र 7 वर्ष व राशि कुमारी उम्र 5 वर्ष मासूम बच्चों को गोद में बैठाकर सांत्वना देते हुये परिजनों को हर संभव मदद करने और यथाशीघ्र शहीदों के स्मारक बनाने की बात कही।
उनके साथ भाजपा नेता डॉ अजय जायसवाल, शहीद सुनील राम की पत्नी शोभा देवी, मां चंद्रावती देवी, पिता मलुकी राम, भाई अनिल राम, वहीं बरेवा में शहीद संतन मेहता की पत्नी सरिता देवी, मां धनकालिया देवी, भाई मंथन मेहता, चाचा रामराज मेहता के अलावे डाली पंचायत के पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, आरक्षी सुनील यादव आदि मौजूद थे।