आरपीएफ की तत्परता से एक महिला व उसके बच्चे की बची जान

आरपीएफ की तत्परता से एक महिला व उसके बच्चे की बची जान

चलती गाड़ी में चढ़ने का कर रही थी असफल प्रयास

आरपीएफ थोड़ी भी देर करती तो ट्रेन की चपेट में आ जाते महिला व उसका बच्चा

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : धनबाद रेल खंड के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों की तत्परता से चोपन गोमो पैसेंजर (03343) की चपेट में आने से एक महिला व उसके बच्चे की जान बाल-बाल बचा ली गयी। आरपीएफ के ऑन ड्यूटी जवान अगर थोड़ी सी भी बिलम्ब करते तो महिला व बच्चे की जान चली जाती। जानकारी के अनुसार सोमवार को चोपन गोमो पैसेंजर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 16:14 बजे पहुंची थी।

 ट्रेन जैसे ही 16:18 बजे अपने गंतव्य के लिये धीरे-धीरे खुल रही थी तभी एक महिला अपने बच्चे के साथ खुल रही गाड़ी में चढ़ने का असफल प्रयास किया। इसी बीच वह बच्चा समेत प्लेटफार्म पर गिर गयी। तब ट्रेंन व प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में नीचे जाने लगी। इसी दौरान वहां ऑन ड्यूटी आरपीएफ के प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी पपु लाल मीणा व वरुण कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर प्लेटफार्म पर गिरी महिला व उसके बच्चे को बाहर खींचकर उसकी जान बचा ली।

हालांकि इसमें दोनों को आंशिक चोटें आई हैं, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं। फिर ट्रेन को गार्ड की मदद से रोकवा कर उक्त महिला व उसके बच्चे को ट्रेन में चढ़ा दिया गया, तब ट्रेन पुनः अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान कर गयी। पूरी घटनाक्रम प्लेटफॉर्म पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जो इस घटना में आरपीएफ की तत्परता को प्रदर्शित कर रहा है।