बीडी सेक्शन की सभी ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रेनों को जपला तक चलाने की मांग

बीडी सेक्शन की सभी ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रेनों को जपला तक चलाने की मांग

खास बिंदु

शादी विवाह और मैट्रिक व इंटर की चल रही परीक्षा के कारण छात्र-छात्राओं और आम लोगों की बढ़ी परेशानी 

रेल अधिकारी व सांसद को पत्र लिखकर आम लोगों की परेशानियों से कराया अवगत

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : बरवाडीह व डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशनों के बीच चल रही सभी पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद किये जाने के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भाजपा नेता सह रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के वेदप्रकाश शर्मा ने रेलवे अधिकारियों एवं पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को पत्र लिखकर आम लोगों की परेशानियों से अवगत कराया है।

उन्होंने सांसद से जनहित में बरवाडीह से जपला के बीच तीनों पैसेंजर ट्रेनों 03311/03312 बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन, 03363/03364 बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन और 03341/03342 बरकाकाना से डेहरी ऑन सोन को जपला या नबीनगर तक चलाने की मांग की है। जिससे आम लोग राहत की सांसें ले सकें। 

जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने कई स्टेशनों पर हो रहे रिमॉडलिंग कार्य के कारण 11 से 23 फरवरी तक परिचालन बंद किये जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। भाजपा नेता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि अभी हिन्दू पंचांग के अनुसार अभी शादी विवाह का मुहूर्त चल रहा है। जिससे आम लोगों को अपने रिश्तेदारों के जाने में कई कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है।

अभी छात्र- छात्राओं की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चल रही है। अभिभावकों को अपने बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर भेजने में आर्थिक बोझ बढ़ गयी है। श्री शर्मा ने आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में जपला तक उक्त सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू करने का अनुरोध किया है।