पलामू में पांच एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट, भारी नुकसान

पलामू में पांच एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट, भारी नुकसान

बंशीधर न्यूज

पलामू: तापमान के चढते ही इसका बुरा प्रभाव खेतों में दिखा। जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत महुगांवा पंचायत के ग्राम बांसडीहा में शुक्रवार को खेत में पक कर तैयार हुई गेहूं फसल में आग लग गई। इस घटना में कई एकड़ में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग पर काबू पाते पाते कई किसानों की गेहूं फसल जलकर खाक हो गई एवं उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो गयी। दोपहर के समय अचानक शार्ट सर्किट हुआ और खेतों में लगी गेहूं फसल जलने लगी। आग लगता देखकर किसान कूदे और पूरे परिवार के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। डीजल पंप से पानी डालकर आग बुझायी, लेकिन तबतक कई एकड़ में लगी फसल जलकर नष्ट हो गयी थी।

किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया था। कल तक लहलहा रही गेहूं फसल जलकर काली पड़ गयी थी। इस घटना से किसानों के समक्ष आर्थिक एवं भोजन का संकट हो गया है। साथ ही कर्ज लेकर खेती करने पर देनदारी की समस्या बन गयी है। किसानों द्वारा बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाये जाने लगा।

किसानों ने सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी रणबीर कुमार ने कहा जिन रैयतों को क्षति हुई है वे ब्लॉक आकर आवेदन जमा करें। जांचोपरांत सूचीबद्ध करते हुए जिले में वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। बाद में मुआवजा राशि दिलायी जाएगी।