सीओ ने अवैध पत्थर लदा हाईवा किया जब्त

सीओ ने अवैध पत्थर लदा हाईवा किया जब्त

फर्जी चालान से अवैध पत्थर की हो रही है धड़ल्ले से ढुलाई

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : सीओ राकेश तिवारी ने बुधवार को थाना क्षेत्र के भंडार गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अवैध पत्थर लदा एक हाईवा जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिये पुलिस को सौंप दिया है।

सीओ राकेश तिवारी ने बताया कि जब्त वाहन के चालक से जब कागजात दिखाने को बोला गया तब वह जो चालान दिखाया उससे स्पष्ट हो गया कि इस क्षेत्र में फर्जी चालान से पत्थरों की अवैध ढुलाई की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि पुराने व फर्जी चालान के जरिये पत्थरों का अवैध कारोबार चल रहा है। सीओ ने कहा कि इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर रोक लगाया जा सके।