सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन की घर में हुई चोरी, घटनास्थल पर पहुंचा खोजी कुत्ता

सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन की घर में हुई  चोरी, घटनास्थल पर पहुंचा खोजी कुत्ता

 पुलिस खोजी कुत्ता के माध्यम से चोर तक पहुंचने का कर रही है प्रयास, पुलिस ने जल्द ही उद्भेदन का किया दावा

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर: जिले के उंटारी रोड थाने के सतबहिनी गांव में शनिवार की रात सेवानिवृत्त कैप्टन योगेंद्र शर्मा के बंद घर से करीब 50 हजार की चोरी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने थाने में इसकी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है। रविवार को देर शाम पड़ोसी के माध्यम से घर वालों को चोरी होने की खबर मिली ।

तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई है। वहीं सोमवार को दोपहर बाद पहुंचा खोजी कुत्ता के माध्यम से चोर के ठिकाने तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। थानाप्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले में पुलिस काफी सक्रिय है ।जल्द ही इसका खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त कैप्टन योगेंद्र शर्मा अपने अन्य दो भाईयों के परिजनों के साथ मेदिनीनगर आवास में रहते हैं। घर पर मकान बन्द था।

रविवार की देर शाम उनके पड़ोसी ने घर मे चोरी होने की सूचना दूरभाष पर दिया तब जाकर परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उंटारी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू करदिया है। वहीं इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जानकारी लिया है। फोटो b