रेहला रामनवमी पूजा समिति का हुआ पुनर्गठन,लगातार आठवीं बार अध्यक्ष चुने गये आलोक शुक्ला

रेहला रामनवमी पूजा समिति का हुआ पुनर्गठन,लगातार आठवीं बार अध्यक्ष चुने गये आलोक शुक्ला

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर: रामनवमी पूजा को लेकर रेहला स्थित शहर के चर्चित चौक के निकट महावीर मंदिर परिसर में सोमवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ वी पी शुक्ला ने किया। बैठक में इस बार रामनवमी पूजा महोत्सव व जुलुस को और वृहद व भव्य करने का निर्णय लिया गया। पूजा के आयोजन और जुलूस के सफल संचालन के लिये श्रीरामनवमी पूजा समिति को पुनर्गठित किया गया।

बैठक में शामिल शहर के सभी सम्मानित लोगों ने इस बार भी सर्वसम्मति से आलोक शुक्ला को लगातार आठवीं बार समिति का अध्यक्ष बनाया।वहीं संतोष कश्यप,रमाकांत शुक्ला,दिनेश शुक्ला व गोल्डन चौबे को उपाध्यक्ष,अमित चौबे,अवनीश दुबे व अनूप सोनी को सचिव,शैलेन्द्र दुबे,संजीत सिंह व विकास शुक्ला को कोषाध्यक्ष,सचिन चौबे,पुनीत शुक्ला व राजन मिश्रा को सह सचिव,संतोष गुप्ता,पंकज गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,राहुल शुक्ला,सुनील सिंह,रिंकू दुबे,पंकज चौबे,जीतू सोनी,सुजीत चौबे,सुमित तिवारी,सोनू पांडेय व रितेश पांडेय को संगठन मंत्री,मणिकांत दुबे व शशिकांत शुक्ला को मीडिया प्रभारी का दायित्व राहुल चौबे,दीपक शुक्ला,अनूप शुक्ला व विजय कश्यप को आय व्यय पर्वेक्षक तथा छोटू चौबे,आलोक शुक्ला,नीरज शुक्ला,प्रियांशु शुक्ला,अभिषेक झा व उज्ज्वल शुक्ला को महामंत्री बनाया गया.

जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील चौबे,अमृत शुक्ला,महेंद्रनाथ चौबे,शशिनाथ चौबे,रामनाथ कश्यप,केदारनाथ कश्यप,रंजीत सिंह,संजू सिंह,विजय गुप्ता,महेंद्र सेठ,गुप्तेश्वर प्रसाद,डॉ• डीपी शुक्ला,राजेश चौबे,अरविंद शुक्ला व चंचल शुक्ला को समिति का महासंरक्षक चुना गया। वहीं सुधीर चौबे,वीरेंद्र चौबे,विजय चौबे,संतोष चौबे,राजेश शुक्ला,संजय शुक्ला,कृपा सिंह,नीरज सिंह,मिथलेश पांडेय,मदन सेठ,नंदकिशोर गुप्ता,कुमार कालिका सिंह उर्फ राजू सिंह,रामचंद्र दीक्षित,रविंद्र पांडेय,नंदलाल शुक्ला,ब्रजराज चौबे, राहुल शुक्ला,एस एम एस्ले,वीरेंद्र चौबे,सुधीर पांडेय,डी एन दुबे,प्रमोद पासवान,पप्पू सिंह,शुशील शुक्ला,रामनाथ पांडेय व रविंद्र शुक्ला को समिति का संरक्षक बनाया गया है।

इसके अलावे 501 सदस्यीय कार्यकरणी सदस्यों का भी चयन किया गया। कार्यकरणी में रेहला,डंडिला,गोदारमा सहित दर्जनभर गांव के युवाओं को रखा गया है। रामनवमी को लेकर रेहला में क्षेत्र सबसे बड़ा आयोजन होता है। पूजा को लेकर यहां के युवा काफी उत्साहित हैं। जिसके कारण ही कार्यक्रम को भव्यता प्रदान हो पाता है।