ससुराल आये युवक का शव नावा बाजार के पिपरहवा जंगल से बरामद, हत्या की आशंका

मुस्कान खातून से 22 जून को सरफराज की हुई थी निकाह
शादी के एक माह आठ दिन बाद सरफराज की हुई हत्या, मेहंदी का रंग भी नहीं हुई थी फीका
बंशीधर न्यूज
नावा बाजार : थाना क्षेत्र के कंडा पंचायत अंतर्गत सिंजो गांव के पिपरहवा माधी जंगल से ससुराल आये 25 वर्षीय युवक सरफराज खान का शव गुरुवार को बरामद हुई है। मृतक के चेहरे सहित शरीर के अन्य कई हिस्सों में जख्म के गहरे निशान हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने गुरुवार को उसे लापता होने का आवेदन थाने को दिया था तब पुलिस खोजबीन में जुटी।
जानकारी के अनुसार मृतक लातेहार जिले के डीही गांव का रहने वाला था। आज से करीब एक महीना आठ दिन पहले 22 जून 25 को उसकी निकाह नावा बाजार के शेख जसमुद्दीन की बेटी मुस्कान खातून से हुई थी। मृतक 27 जुलाई को नावा बाजार अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। ससुराल से वह 30 जुलाई को तीन बजे अपनी बाईक से घूमने निकला था। लेकिन जब वह वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी।
31 जुलाई को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी के लिये आवेदन दिया था तबसे पुलिस छानबीन में जुट गई। गुरुवार को करीब 11 बजे खबर मिली कि पिपरहवा जंगल में एक व्यक्ति का शव बाईक के बगल में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। मृतक के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान है जिससे आशंका जताया जा रहा है कि सरफराज की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है।
पुलिस हर संभावित बिंदुओं पर गहन छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल से बाईक भी जब्त कर थाने लाई है। खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।