विधायक भानू ने 12.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पुल का किया शिलान्यास

विधायक भानू ने 12.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पुल का किया शिलान्यास

बंशीधर न्यूज

केतार : विधायक भानू प्रताप शाही ने बुधवार को प्रखंड के चौरा गांव में धोबनी और पंडा नदी पर 12.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पुल का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। वहीं मुकुन्दपुर में 33 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक श्री शाही ने कहा कि पूर्व के तेरह विधायकों ने प्रखंड में सिर्फ दो पुल का निर्माण कराया था, लेकिन मैंने 9 पुल का निर्माण कराया।

मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखकर विरोधी के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गये है। गरीबों का काम नहीं हो रहा, बालू, जमीन मोटेशन के नाम पर आम लोगों से लूटा जा रहा है। आज बुजुर्गों का आठ महीनें का पेंशन बंद कर मंईयां योजना शुरू किया गया है जो दिसंबर में बंद हो जायेगा। श्री शाही ने कहा कि इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है।

मध्य प्रदेश की तर्ज पर बहनों को लाडली योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। मौके पर जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, प्रमोद शुक्ला, कन्हाई प्रसाद, निरज सिंह, रविन्द्र सिंह, दिलीप जायसवाल, लल्लू ठाकुर, योगेंद्र राम, अनील पासवान, धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, दिलीप पासवान, राजा शुक्ला आदि मौजूद थे।