भू अर्जन पदाधिकारी ने बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के साथ की बैठक

भू अर्जन पदाधिकारी ने बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के साथ की बैठक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बुधवार को यहां प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को 10-10 फार्म 6 भरने का निर्देश दिया। बैठक में भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी बीएलओ का जीरो एंट्री नहीं होना चाहिये।

ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने फॉर्म 12 (घ) के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वैसे लोग जो मतदान के दिन उपस्थित नहीं रहते हैं या मतदान केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं हैं, वैसे लोगों का फॉर्म 12 (घ) भरकर जमा करना है। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर उसका फोटो भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय की साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था से संबंधित सूचना उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि इस बार सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर ही रुकेंगे, इसलिये उनके लिये शौचालय, बिजली व पानी की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जो क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर चले गये हैं और वे वापस आ सकते हैं तथा ऐसे मतदाता जो हमेशा के लिये क्षेत्र छोड़कर चले गये हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी सूची बनाकर अपने-अपने पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा की बूथ अवेयरनेस ग्रुप जिसमें 4 स्वयंसेवक, सेविका, सहायिका, एएनएम, सहिया, मनरेगा मेट शामिल है को मिलकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक करना है। यह अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

 बैठक में बीडीओ अदिती गुप्ता, जीपीएस विकास जायसवाल, बीएलओ पर्यवेक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीमा कुमारी, सरौती कुमारी, नंद कुमार मेहता, अमन केशरी, प्रशांत कुमार, कौशल कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, राजस्व कर्मचारी शम्भू राम, योगेश कुमार, ज्ञान चंद केशरी, बबीता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मधु सहाय, पूनम देवी, गीता देवी, रीता देवी, कांति देवी, अनीता देवी, इसरत बानो, रेणु देवी, रेखा देवी, सुधा देवी, शीला देवी, सरोज देवी, गीता रानी, अमिता देवी, रीना देवी, नागवंशी देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।