मनीष त्रिपाठी ने श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री रामलला के ड्रेस डिजाईनर मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को श्री बंशीधर जी की पूजा अर्चना की। मंदिर में आचार्य श्रीकांत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री त्रिपाठी ने विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। पूजा के बाद प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने श्री त्रिपाठी को श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
उधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने भी श्री त्रिपाठी का गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया। चेंबर के लोगों ने श्री बंशीधर मंदिर में श्री त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उस मौके पर मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, राजेश पांडेय, सुजीत लाल अग्रवाल, शंभू सौदागर, सुरेश विश्वकर्मा, मनीष कुमार, गोपाल जायसवाल, उपेंद्र कुमार, कामेश्वर प्रसाद, भोलू कुमार, बबलू जायसवाल, हृदयानानाद कमलापुरी, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्री रामलला के वस्त्र डिजाईन करने के बाद से सुर्खियों में हैं मनीष त्रिपाठी
श्री रामलला के वस्त्र डिजाईन करने वाले मनीष त्रिपाठी अभी सुर्खियों में हैं। विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर भगवान के वस्त्र की डिजाईन भी अब वे करने वाले हैं। ऐसे में वे श्री बंशीधर नगर पहुंच कर भगवान के वस्त्र बनाने एवं डिजाईन करने को लेकर माप लिया।
आईये जानते हैं मनीष त्रिपाठी के जीवन परिचय के बारे में
मनीष ने बताया कि अपनी कॉलेज की पढ़ाई वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली (NIFT Delhi) से कम्पलीट की। इसके बाद मुख्तार फैशन इंडिया लिमिटेड के फाउंडर और डिजाईन मी कंपनी के मालिक हैं। मनीष त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे दिल्ली में रहकर काम करते हैं। मनीष त्रिपाठी भारतीय हथकरघा ब्रांड के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिये काम कर चुके हैं।
आईपीएल के लिये भी ड्रेस डिजाईन कर चुके हैं। इसके अलावे बॉलीवुड फिल्म के लिये भी ड्रेस डिजाईन करते हैं।
मनीष के नाम कई अवार्ड
साल 2012 में मनीष को ‘ऑल इंडिया लेदर फेस्टिवल में बेस्ट डिजाईनर पुरस्कार मिला। फिर साल 2013 में खादी एक्सपो में बेस्ट डिजाईनर’ पुरस्कार दिया गया और साल 2014 में इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक में बेस्ट इंडियन फैशन डिजाईनर पुरस्कार मिला।