मेराल में सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

मेराल में सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

बलराम शर्मा 

मेराल: पूर्व मध्य रेलवे के मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात से सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। स्टॉपेज को मंजूरी मिलने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम ने देर रात्रि 12: 30 बजे एक्सप्रेस के आगमन पर ठहराव के लिए तथा प्रस्थान पर हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया। एक्सप्रेस के ठहराव के पहले दिन प्रखंड के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए सांसद को धन्यवाद किया।

 इस मौके पर आयोजित समारोहक को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि कोरोना काल के समय से पूरे देश में लिंक एक्सप्रेस का परिचालन तथा कई जगह सवारी ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों की मांग पर अथक प्रयास के बाद यहां पर एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है।

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में भी मेरे अथक प्रयास से करीब एक दर्जन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ है, जिसमें श्रीवंशीधर नगर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है। वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडे ने सांसद द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां एक्सप्रेस का ठहराव शरू होने से क्षेत्र की जनता को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी।

पूर्व मध्य रेलवे धनबाद चोपन के मंडल यातायात प्रबंधक तौसीफ उल्लाह द्वारा बताया गया कि सिंगरौली पटना अप एक्सप्रेस का आगमन 12:16 बजे तथा प्रस्थान 12:18 बजे होगा। वहीं पटना सिंगरौली डाउन एक्सप्रेस का आगमन 2:06 बजे होगा जबकि 2:08 पर प्रस्थान होगा। दोनों एक्सप्रेस के ठहराव के लिए दो मिनट का समय निश्चित किया गया है।

उस मौके पर भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपू महतो, मनोज जायसवाल, चंद्रमणि पाठक, अमित साह, यातायात निरीक्षक गढ़वा विजय प्रकाश, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, सब स्टेशन प्रबंधक रामावतार प्रसाद, सहित काफी संख्या में लोग थे।