जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, डीसी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले में सड़क हादसों को नियंत्रित करने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ विगत दिनों में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के लिये कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने के लिये दिशा निर्देश दिया।
बैठक में डीसी ने सर्वप्रथम हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की। उन्होंने हिट एंड रन तथा गुड सेमेरिटन पॉलिसी का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने तथा हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा कर पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने एनएच-75 पर गढ़वा से नजदीक के सभी मुख्य स्थान की दूरी से संबंधित साईनेज गति सीमा से संबंधित साईनेज एवं रोड सेफ्टी से संबंधित उपकरणों को अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान ईई ने बताया कि जिले के कई स्थानों पर साईनेज का अधिष्ठापन कर लिया गया है एवं शेष बचे स्थान पर जल्द ही साईनेज लगाने की कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने जिले में अवस्थित तीन ब्लैक स्पॉट मुख्यतः अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोड़ा एवं बुढ़ापरास के कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं अन्नराज घाटी के घुमाव को सीधा करने के कार्य मे तेजी लाने एवं कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिले में रोड किनारे सूखे पड़े वृक्ष, जिनसे आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है, वैसे वृक्षों का आकलन कर वन विभाग से अनुमति लेते हुये वृक्षों की कटाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी के अधिष्ठापन एवं स्ट्रीट लाईट मरम्मती की जानकारी ली। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मती कर किया गया है।
डीसी ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें, जिसे लेकर उन्होंने नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट फ्यूल नहीं देने की अपील की एवं इसे अनिवार्य रूप से लागू करने की भी बात कही। बैठक में सड़क हादसों के पश्चात उनकी सहायता के लिये आगे आने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि लोगों में ऐसा भय है कि जो सड़क दुर्घटना में दूसरों की सहायता के लिये आगे नहीं आयेगा उन्हें कानूनी रूप से फंसने का भय होता है, लेकिन ऐसी बात नहीं है, ऐसे लोगों को किसी भी कानूनी अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे बिना किसी भय के लोगों की सहायता जरूर करें। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाते हुये लोगों को यातायात नियमों की संपूर्ण जानकारी देने एवं उन्हें इन नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करने के लिये प्रेरित करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिये गये, जिससे सड़क हादसों में नियंत्रण लाया जा सके। उन्होंने सीएस डॉ अशोक कुमार से ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने एवं एंबुलेंस की उपलब्धता की जानकारी ली। सीएस ने बताया कि जिले में कई नये चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, जिन्हें जल्द ट्रॉमा सेंटर समेत अन्य जरूरी स्थानों पर चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 26 एम्बुलेंस वर्तमान में उपलब्ध हैं। मरीज जरूरी सहायता हेतु 108 नंबर पर संपर्क कर एंबुलेंस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। बैठक में एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीएसपी हेडक्वार्टर यशोधरा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, एनएचएआई के ईई, राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमण्डल, मेदिनीनगर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर भोला चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर राजीव रंजन तिवारी समेत अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।