भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर, रहेगा आकर्षण का केंद्र

भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर, रहेगा आकर्षण का केंद्र

रामनवमी महोत्सव को लेकर श्रीराम सेना की बैठक संपन्न

श्रीराम सेना के सातवीं बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू

रामनवमी पर्व को लेकर जनमानस में उत्साह का माहौल : अनंत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शनिवार कि शाम में श्रीराम सेना कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस बार के पूजा को यादगार बनाने के लिये उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिये। साथ ही विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया।

बैठक में पूजा को सफल बनाने के लिये कमेटी का भी चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को लगातार सातवीं बार अध्यक्ष बनाया गया। जबकि ऋतुराज जायसवाल को सचिव, नित्यानंद कुमार को उपाध्यक्ष एवं दिनेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को मुख्य संरक्षक बनाया गया।

जबकि संरक्षक मंडल में दीपक प्रताप देव, अशोक जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप देव, धीरेंद्र चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय, कामेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, गोपाल प्रसाद, रुपेश कुमार पप्पू, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रताप जायसवाल, आशीष लाल अग्रवाल, कमलेश मेहता, वीरेंद्र अग्रहरि, संजीत कुमार छोटू, अमित कुमार गुड्डू, नीरज जयसवाल, शुभम् प्रकाश, राजा सिंह, डॉ संतोष कुमार, मिक्की जायसवाल, संतोष प्रसाद, विकास कुमार शालू, विनोद कांस्यकार, मिंटू कुमार, उमेश कुमार चाहत को शामिल किया गया।

वहीं सदस्य के रूप में सुमित कुमार, बॉबी जायसवाल, कुणाल कुमार, अनिल मेहता, धीरज कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, बंटी केशरी, आशीष कुमार, उज्ज्वल रंजन, अमित कुमार, रोहित सोनी, सोनू सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। बैठक में इसकी सफलता के लिये सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

बैठक में विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष भी रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर जनमानस में उत्साह का माहौल है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की।

रामनवमी पर्व पर विशेष होगा आयोजन : भोलू

श्री राम सेना के सातवीं बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि इस बार भव्य तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा। रामनवमी पर्व पर श्री बंशीधर नगर को राममय कर दिया जायेगा। गोसाईबाग स्थित लालाबागी हनुमान मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड़ हनुमान चौक तक भगवा ध्वज, लाईट व झालर बत्ती लगाकर शहर को आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को सुबह में बाईक जुलूस निकाला जायेगा तथा शाम में गोसाईबाग के मैदान में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम होगा।

उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर में अखंड एवं बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक लाईट से सजाया जायेगा। बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता धीरेंद्र चौबे व संचालन अजय प्रसाद ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन कमलेश मेहता ने किया।