त्योहारों को लेकर एसपी अमन कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिये कड़े निर्देश

त्योहारों को लेकर एसपी अमन कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिये कड़े निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : आगामी त्योहारों को देखते हुये गढ़वा पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। गुरूवार को एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये गये। मौके पर एसपी श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम जैसे त्योहारों के दौरान कोई चूक न हो।

उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे संदिग्ध इलाकों में लगातार गश्ती और चेकिंग अभियान चलाएं और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें। अपराध पर काबू पाने के लिये सीमावर्ती थानों को एक-दूसरे से समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। साथ ही सघन वाहन चेकिंग, ड्रंक ड्राईविंग पर रोक और पुराने लंबित केसों को जल्द निपटाने की हिदायत दी गई। साथ ही पुलिस अनुसंधान को और मजबूत करने के लिये नेटग्रिड सॉफ्टवेयर, प्रतिबिंब पोर्टल, रक्षक ऐप, नफीस और इ-साक्ष्य जैसे तकनीकी टूल्स के अधिकतम उपयोग पर बल दिया गया।

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि ये टूल्स केस सुलझाने में नियमित रूप से इस्तेमाल किये जाएं। एसपी ने यह भी कहा कि जनशिकायतों का त्वरित समाधान किया जाय। वहीं जमीन से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिये थाना परिसर में नियमित थाना दिवस का आयोजन करें और सीओ के साथ समन्वय बनाकर काम करें। एसपी ने कहा कि एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाई जाय। नक्सली मामलों, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, वारंट/कुर्की, लूट-डकैती और साईबर अपराध के मामलों में गंभीरता से काम हो।

सड़क दुर्घटनाओं और एससी एसटी मामलों में मुआवजे की प्रक्रिया समय पर पूरी की जाय। बैठक में यह भी तय किया गया कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सड़क हादसों को कम करने के उपाय किये जाएंगे। साथ ही रोड सेफ्टी और साईबर क्राईम को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। मौके पर कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।