लोकतंत्र की जयकारे के साथ मतदाताओं ने किया मतदान

लोकतंत्र की जयकारे के साथ मतदाताओं ने किया मतदान

भवनाथपुर विस में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, 68.20 प्रतिशत हुआ मतदान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह में मतदाताओं ने लोकतंत्र की जयकारे के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मतदान सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया था जो शाम पांच बजे तक हुआ।

मतदाता अपना मतदान करने के लिये सुबह से ही कतार में लगे हुये थे। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह था। खासकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील चेयर तथा ऑटो की व्यवस्था की गयी थी।

एसडीओ व एसडीपीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

श्री बंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में बैठ कर शांतिपूर्ण मतदान पर नजर बनाये हुये थे। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने सभी प्रखंडों में फोन कर मतदान का जायजा ले रहे थे। उस मौके पर डीसीएलआर शीलवन्त भट्ट, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मौजूद थे।

भवनाथपुर विस में बनाये गये थे 502 मतदान केंद्र

श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 502 मतदान केंद्र एवं 63 सेक्टर बनाये गये थे। जिसमें 92 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल थे। चुनाव में कुल 2008 मतदान कर्मियों, 63 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक खरौंधी प्रखंड में 48, केतार प्रखंड में 52, भवनाथपुर प्रखंड में 59, कांडी प्रखंड में 20, नगर ऊंटारी प्रखंड में 90, विशनपुरा प्रखंड में 32, रमना प्रखंड में 62, सगमा प्रखंड में 28, धुरकी प्रखंड में 51 एवं डंडई प्रखंड में 60 मतदान केंद्र बनाये गये थे।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुआ चुनाव

श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव इस बार सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न हुआ। जिसका मोनियटरिंग चुनाव आयोग स्वयं कर रहा था। भवनाथपुर विस क्षेत्र के सभी 502 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे। ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो सके।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी कि कोई परिंदा पर न मार सके।

झामुमो प्रत्याशी अनंत ने अपने परिजनों के साथ किया मतदान

श्री बंशीधर नगर : प्लस टू हाईस्कूल मतदान केंद्र पर पूर्व विधायक व झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, उनके बड़े भाई पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि भवनाथपुर में परिवर्तन की लहर है। मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की।