डीसी एवं एसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश

डीसी एवं एसपी ने डिस्पैच सेंटर का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बन रहे पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उक्त पदाधिकारियों ने कॉलेज के विभिन्न कमरों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य के बैठने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। वहीं कॉलेज कैंपस में पोलिंग पार्टी संग ईवीएम वीवीपैट के डिस्पैच, वाहनों की पार्किंग, मतदान के लिये जरूरी आवश्यक सामग्री वितरण करने के क्षेत्र को भी चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

साथ ही कार्यपालक अभियंता एवं कार्यपालक पदाधिकारी को कॉलेज कैंपस के मैदान में टेंट, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिये निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने डिस्पैच के दिन हेल्प डेस्क एवं मेडिकल चेकअप हेल्थ कैम्प समेत अन्य सेल के स्टॉल लगाने को लेकर भी निर्देश दिया।

उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुये प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिससे ससमय एवं व्यवस्थित रूप से पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच कराया जा सके। मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी मतीयश विजय टोप्पो, गढ़वा एसडीओ विजय कुमार, रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, गोपनीय शाखा प्रभारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गढ़वा, मझिआंव कार्यपालक पदाधिकारी आदि पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।