गढ़वा में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला, ग्राम विकास को मिली नई दिशा

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गांवों के समग्र विकास और सुशासन को धरातल पर उतारने की दिशा में गढ़वा जिला एक नये युग में प्रवेश कर चुका है। भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पंचायत उन्नति सूचकांक की रिपोर्ट के विश्लेषण और प्रसार को लेकर गुरूवार को टाउन हॉल गढ़वा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डीसी दिनेश कुमार यादव ने दीप जलाकर किया।
मौके पर डीसी ने कहा कि पीएआई केवल मूल्यांकन का माध्यम नहीं, बल्कि ग्राम स्तर पर बदलाव लाने का शक्तिशाली उपकरण है। यह पहल गढ़वा को राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श जिला बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पीएआई के तहत ग्राम पंचायतों का आंकलन 9 प्रमुख विषयों जैसे गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल आपूर्ति, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय, सुशासन और महिला सशक्तिकरण के आधार पर किया गया है। कार्यशाला के दौरान इन विषयों पर डेटा आधारित विश्लेषण प्रस्तुत किया गया और पंचायतों की रैंकिंग साझा की गई।
डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि यह अवसर पंचायतों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ग्रामीण भारत को सतत विकास की राह पर ले जाने का मजबूत आधार है। इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा द्वारा प्रतिभागियों को पीएआई की तकनीकी जानकारी दी गई और बताया गया कि किस प्रकार यह सूचकांक पंचायतों के कमजोर और मजबूत पक्षों की पहचान करने में मदद करता है। इसके आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना को और प्रभावी बनाने की रणनीतियां तय की गई।
पीएआई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री बंशीधर नगर प्रखंड के बिलासपुर पंचायत को ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ पंचायत घोषित किया गया। इस दौरान डीसी ने पीएआई एंड 1.0 रिपोर्ट का औपचारिक विमोचन भी किया। अंत में डीसी श्री यादव ने निर्देश दिया कि हर बीडीओ एवं प्रमुख अपने क्षेत्र की एक पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करें।
उन्होंने पंचायतों को नेचुरल और सस्टेनेबल रूप से फंक्शनल बनाने पर जोर दिया। साथ ही सभी अधिकारियों से नियमित निगरानी और सहयोगात्मक कार्य संस्कृति अपनाने की अपील की। मौके पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित थे।