नदी में डूब कर महिला की मौत

बंशीधर न्यूज
विसुनपुरा: थाना क्षेत्र के कोचेया निवासी गोपाल विश्वकर्मा की 55 वर्षीय पत्नी हेवन्ति देवी की मौत बांकी नदी मे डूबने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। नदी में शौच के लिए गये ग्रामीणों ने पत्थर में फंसे महिला के शव को देखा।
नदी में शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की पहचान गोपाल विश्वकर्मा की पत्नी के रूप में हुई। वही परिजनों के अनुसार महिला रात से ही गायब थी।