निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीसी
निर्वाचन कार्य, दायित्व से अनुपस्थित छह कर्मियों को स्पष्टीकरण
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2024 के कार्य निष्पादन एवं दायित्व से अनुपस्थित रहने संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अन्तर्राज्यीय चेकनाका पर अपने कार्य दायित्व से अनुपस्थित छह कर्मियों को स्पष्टीकरण किया है।
डीसी ने भंडरिया प्रखंड के जेई सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 76-डालटनगंज, पार्ट के भंडरिया थाना के बड़गड़ चेकपोस्ट पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार यादव, रंका प्रखंड के कनीय अभियंता सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 80-गढ़वा के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना चेकनाका पर कार्यरत जितेंद्र कुमार, नगर ऊंटारी प्रखंड के कनीय अभियंता सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के विलासपुर चेकनाका पर कार्यरत जितेन्द्र कुमार, भवनाथपुर प्रखंड के जेई सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर क्षेत्र के खरौंधी थाना क्षेत्र के खोखा चेकनाका पर कार्यरत चन्दन कुमार, कांडी प्रखंड के मनरेगा के जेई सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के हरिहरपुर ओपी के श्रीनगर घाट चेकनाका पर कार्यरत यशवंत कुमार एवं केतार प्रखंड के मनरेगा के सहायक अभियंता सह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-भवनाथपुर के खरौंधी थाना अंतर्गत बजरमरवा चेकनाका पर कार्यरत अमरेंद्र कुमार सिंह को स्पष्टीकरण किया है।
डीसी श्री जमुआर ने कहा कि अन्तर्राज्यीय राज्य चेकनाका, गढ़वा के नोडल पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि 29 अक्टूबर को पूर्वाह्न 6ः00 बजे से 7ः45 तक वेव कास्टिंग एवं दूरभाष के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया। पर्यवेक्षण के क्रम में विभिन्न चेकपोस्ट पर कार्यरत छह कर्मी निर्वाचन कार्य दायित्व से अनुपस्थित पाए गए हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के प्रतिकूल है। यह कृत्य सरकारी आदेश की अवहेलना, मनमानेपन एवं घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करने का सख्त निर्देश दिया है। इन छह कर्मियों का अगले आदेश तक मानदेय या वेतन भी स्थागित किया गया है। डीसी ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक व समयबद्धता के साथ कार्य निष्पादन का निर्देश दिया है।