बाइक की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाइक की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 बंशीधर न्यूज

मेराल: मेराल-डंडई मार्ग पर मंगलवार की शाम में एक बाइक दुर्घटना में 5 वर्षीय रंजन कुमार की मौत हो गई। मृतक मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र था। परिजन के अनुसार रंजन खाना खाकर घर की छत से नीचे उतरा था और सड़क पार कर शौच के लिए गया था। लौटते समय घर के पास ही एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही रंजन ने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रंजन के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रंजन परिवार का सबसे छोटा बच्चा था, उसके दो भाई व दो बहनें हैं।

घर के सबसे दुलारा बच्चा के मौत से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।