सीओ प्रमोद कुमार पर 50 हजार घूस लेने का आरोप, जांच में जुटे एसडीएम

बंशीधर न्यूज
मझिआंव : सीओ प्रमोद कुमार पर 50 हजार रुपये घूस लेने और काम नहीं करने पर राशि वापस मांगने पर धमकी देने के आरोप लगे हैं। डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने अंचल कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने 20 जून को कार्यालय में हुये हंगामे की जानकारी कर्मचारियों से ली और आरोप लगाने वाले नरविंद कुमार व श्याम बिहारी साव से भी पूछताछ की।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सीओ ने पैसे ड्राईवर के माध्यम से लिये, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया। जब राशि वापसी की मांग की तो सीओ ने उन्हें मारने के लिये दौड़ाया। शिकायतकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि कैमरा काफी समय से खराब है और पासवर्ड भी उपलब्ध नहीं है।
इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई कि इतने समय से कैमरा खराब है और किसी अधिकारी ने इसे ठीक कराने की पहल नहीं की। एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने कहा कि जांच जारी है और पूरी रिपोर्ट के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा।