यादव महासभा की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, जिला कमेटी का विस्तार कर नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

यादव महासभा की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, जिला कमेटी का विस्तार कर नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

जितेंद्र यादव

डंडई: गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित इंजीनियर श्यामदास सिंह यादव के आवास पर रविवार को यादव महासभा जिला इकाई, गढ़वा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने की।‌बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर था।

सर्वसम्मति से जिला कमेटी का पुनर्गठन करते हुए विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कमेटी में बीरेंद्र प्रसाद यादव, राजकिशोर यादव एवं जगदीश यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव पद की जिम्मेदारी रंजीत यादव को सौंपी गई, जबकि सुनील कुमार यादव को कोषाध्यक्ष और अशोक यादव, बालमुकुंद यादव एवं लक्ष्मण यादव को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया।

युवा मोर्चा की कमान सोनू कुमार यादव को दी गई, वहीं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता रिंकी देवी को सौंपी गई। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामजी प्रसाद यादव, श्यामदेव यादव, कन्हाई यादव, रूपेश यादव, उमाकांत यादव, संजय यादव, युवराज यादव, गोपाल कुमार यादव, अरविंद यादव, सुनील प्रसाद यादव, संतोष प्रसाद यादव तथा सत्येंद्र प्रसाद यादव को शामिल किया गया।

बैठक के दौरान सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा और सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारी संगठन के हित में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।