मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

बंशीधर न्यूज
विसुनपुरा : रमना-विसुनपूरा मुख्य मार्ग पर कर्णपुरा के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में थाना क्षेत्र के सरांग गांव निवासी अमिरक रजवार के 19 वर्षीय पुत्र अनिल रजवार की मौत हो गई वहीं राजा रजवार एवं अमरेश रजवार घायल हो गया। तीनों वाईक पर सवार होकर रमुना से अपने घर सरांग आ रहे थे। कर्णपुरा पंचायत भवन स्थित पुलिया के समीप वाईक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।
जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन तीनों को सदर अस्पताल गढ़वा लेकर जा रहे थे। इसी क्रम मे अनिल की मौत रास्ते मे ही हो गई। वही घायल राजा रजवार तथा अमरेश रजवार को सदर अस्पताल गढ़वा मे भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के वाद अमरेश रजवार को स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे वनारस रेफर कर दिया गया।