वज्रपात से एक मनरेगा मजदूर की मौत, चार घायल

वज्रपात से एक मनरेगा मजदूर की मौत, चार घायल

मनरेगा कूप निर्माण कार्य में लगे थे लाभुक एवं उनका पुत्र और तीन मजदूर

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के बाना गांव में सोमवार के अपराह्न करीब 3 बजे हल्की बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में मनरेगा मजदूर अशर्फी प्रजापति 50 वर्ष पिता स्वर्गीय शिव महतो की मौत हो गई, जबकि लाभुक एवं उसके पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए।

मृतक के भाई उमेश प्रजापति ने बताया कि सभी बाना के कुम्हार टोला में गांव के ही रामनाथ प्रजापति के मनरेगा सिंचाई कूप में जोड़ाई का काम चल रहा था इसी दौरान वर्षा शुरू हो गई, बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर पास के ही हरिहर पासवान के घर में छिपने के लिए जा रहे थे कि वज्रपात की घटना हो गई जिसमें आगे चल रहे अशर्फी प्रजापती की मौत हो गई।

जबकि लाभुक रामनाथ प्रजापति एवं उसका पुत्र राजू प्रजापति 40 वर्ष, विकास प्रजापति 32 वर्ष तथा जवाहर प्रजापति 40 वर्ष घायल हो गए। परिवार वालों द्वारा आनंद फानन में अशर्फी प्रजापति को मेराल सीएचसी में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बाद में पहुंचे घायलों का इलाज किया गया। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार मृतक के परिजन को चार लाख तथा घायलों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि अशर्फी प्रजापति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा जा रहा है। इस घटना से परिवार वालों के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।