दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर : थाना प्रभारी
सभी पूजा पंडालों में हेल्पलाइन नंबर लगाना जरूरी
बंशीधर न्यूज
मेराल । शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ यशवंत नायक की अध्यक्षता और पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, थाना प्रभारी विष्णु कांत की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रखंड के सभी 20 पंचायत के दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने आयोजन को लेकर जानकारी दी गई। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने लोगों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी, डीजे तथा अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
कोर्ट के आदेश तथा सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना सबों के लिए जरूरी है ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा। इंस्पेक्टर अशोक कुमार तथा सीओ यशवंत नायक ने पूजा समिति के लोगों को आपस में मिलजुल कर छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही तथा आस्वस्थ किया कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन उनके साथ खड़ी रहेगी।
सभी पूजा पंडाल में हेल्पलाइन नंबर लगाना अनिवार्य होगा। पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकलेगी, नई जगह पर मूर्ति स्थापना तथा पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पदाधिकारीयों ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अश्लील पोस्ट पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। प्रमुख तथा विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन द्वारा भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का अपील किया। कार्यक्रम का संचालन संजय भगत के द्वारा किया गया।
बैठक को उप प्रमुखनिजामुद्दीन खां, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह, मुखिया रामसागर महतो, मनदीप सिंह, महबूब अंसारी, विजय प्रसाद, नवीन जायसवाल, रविंद्र प्रसाद धनंजय चौधरी, रविंद्र गुप्ता, जफीर अंसारी, कुर्बान अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, शंभू मेहता, संजय विश्वकर्मा, राजेंद्र चंद्रवंशी, खुर्शीद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।