मेराल में निर्माणाधीन एनएच पर पानी छिड़काव नहीं करने से लोगों का जीना हुआ मुहाल

गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर निर्माण कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी
कंपनी के अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद लोग हुए शांत
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन एनएच सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव नहीं होने से गुसाई लोगों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से हम सभी का जीना मुहाल हो गया है।
निर्माण कार्य कर रही एमजीसीपीएल के अधिकारियों की लापरवाही से सड़क पर चलने की बात तो दूर सड़क किनारे के घरों में भी लोगों का रहना दुभर हो गया है। लोगों के इस परेशानी से ना तो प्रशासन के अधिकारी कुछ बोल पाते हैं ना ही लोगों के रहनुमा कोई नेता ही आम लोगों के इस परेशानी पर कुछ बोल रहे है। लोगों के सड़क पर उतरने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
इसकी सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी यशवंत नायक थाना प्रभारी विष्णु कांत के पहुंचते ही एमजीसीपीएल के इंजीनियर अभिषेक कुमार, सीनियर एडमिन जमीर हसन अपने कई कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और गुस्साए लोगों से 24 घंटा नियमित पानी का छिड़काव करने का श्वसन देने लगे। परंतु गुस्साए लोगों ने कहा कि इससे पहले भी कई बार मुंह से कह कर आप सभी चले जाते हैं और यहां यथा स्थिति बनी रहती है।
लोगों के कहने पर इंजीनियर अभिषेक कुमार ने लोगों को लिखित आश्वासन दिया कि अब से 24 घंटा पानी का छिड़काव नियमित किया जाएगा साथ ही सड़क पर ग्रेडर चला कर प्लेन किया जाएगा। लोगों के कहने पर बताया कि एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय के सर्विस रोड का कालीकरण कर दिया जाएगा।
एजेंसी के इस रवैए का विरोध करने वालों में विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, झामुमो प्रखंड महासचिव जैनेंद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह, संजीव कुमार, लल्लू प्रसाद, सत्यनारायण कुशवाहा, मनीष पटवा, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार, सूरज कुमार, लखन मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग थे।