विभिन्न घटनाओं में 24 घंटे में तीन की मौत

विभिन्न घटनाओं में 24 घंटे में तीन की मौत

बंशीधर न्यूज

पलामू: पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न घटनाओं में तीन लाेगाें की मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। पांडू थाना क्षेत्र के रतनाग में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मारकर 62 साल की महिला की जान ले ली, वहीं मोहम्मदगंज-सतबहिनी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 345/13 भीम चूल्हा टनल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया।

वहीं एनएच 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा में कार-ट्रक के बीच हुई टक्कर में जख्मी कार सवार युवक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। महिला और युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अज्ञात युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिले के नावाबजार थाना क्षेत्र के कंडा में कार-ट्रक के टक्कर से जख्मी दूसरे युवक छतरपुर के खोड़ी के मनीष यादव ने भी दम तोड़ दिया है।

छतरपुर रामगढ के सत्येन्द्र यादव की मौत हुई थी। दूसरे युवक की शव का पोस्टमार्टम उपायुक्त के निर्देश पर एमआरएमसीएच में किया गया। सत्येन्द्र यादव के शव का मंगलवार को दाह संस्कार हुआ। उल्लेखनीय है कि छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव से गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव बारात गए पांच लोग ब्रेजा कार से लौट रहे थे। कंडा में पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार में जोरदार टक्कर हो गई थी जिससे पांचो सवार जख्मी हो गए थे।

हादसे में जख्मी एक और की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिले के पांडू प्रखंड के रतनाग गांव में तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने एक 62 साल की महिला की जान ले ली। मृत महिला की पहचान कलावती देवी पति नंदू विश्वकर्मा के रूप में की गई। पांडू-छतरपुर मुख्य पथ पर रतनाग में कलावती देवी अपने पुराने घर की तरफ सड़क पार कर रही थी।

इसी क्रम में हाई स्पीड में मोटरसाइकिल चला रहे गांव के हीं जितेंद्र चौधरी ने जोरदार धक्का मारा, जिससे कलावती देवी जख्मी होकर गिरी एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पांडू पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया एवं मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया।