पिता पर बेटी के प्रेमी की हत्या का आरोप, जांच के जुटी पुलिस

पिता पर बेटी के प्रेमी की हत्या का आरोप, जांच के जुटी पुलिस

बंशीधर न्यूज

रंका : अनुमंडल मुख्यालय के रंका कला गांव के युवक शिशिर मेहता की आत्महत्या वाली मौत संदिग्ध बन गई है। मृतक के पिता भीम कुमार मेहता ने इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुये अपने पुत्र की हत्या करने अथवा कराने का आरोप प्रेमिका के पिता पर लगाया है। उन्होंने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुये पुलिस से इसकी बारीकी से जांच की मांग की है। बता दें कि एक जनवरी को रंका कला गांव में शिशिर कुमार मेहता नामक युवक की लाश उसके छत से फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया था।

इस मामले में मृतक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह घर पर नहीं थे। एक जनवरी को उसी मुहल्ले की नेहा मालाकार नामक युवती ने उनकी बेटी प्रियंका को फोन कर बताया कि उसका भाई शिशिर अपने छत पर फांसी लगा लिया है। उनकी बेटी जब छत पर गई तो शिशिर के गर्दन में रस्सी बंधा देखी। उसका एक पैर बक्सा पर टिका हुआ था।

भीम मेहता ने पुलिस को बताया कि मुहल्ले के पप्पू मालाकार की बेटी नेहा मालाकार उसके बेटा से प्रेम करती थी। पप्पू इस संबंध से नाराज था। उसने रंका के ही बादल साव, मुकेश कुमार और पंचम चौधरी के साथ मिलकर शिशिर की हत्या कर दी एवं उसे फांसी का रूप देने के लिये रस्सी से लटका दिया।

रंका थाना पुलिस ने बताया कि शिशिर की मौत को फिलवक्त संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी। पुलिस बहुत जल्द सच्चाई का पता लगा लेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।