धार्मिक स्थलों व पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर मनाया गया नव वर्ष का जश्न
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में नववर्ष 2025 शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने बाहें फैलाकर नव वर्ष का गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया। नव वर्ष के प्रथम दिन लोगों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। उसके बाद अपने मनपसंद पिकनिक स्पॉट के लिये रवाना हो गये। नये वर्ष का पहला दिन होने के कारण श्री बंशीधर मंदिर, सूर्यमंदिर, पंचमुखी महादेव, राजा पहाड़ी, श्री आशुतोष महादेव मंदिर पाल्हे कला, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर जतपुरा, केतार भगवती मंदिर समेत अनुमंडल के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हाड़ कपाती ठंढ के बावजूद लोग अहले सुबह से ही मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिये पहुंचने लगे थे। जिससे मंदिर समिति के लोगों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉट पहुंचे जहां मनपसंद व्यंजन का आनंद उठाया एवं बिंदास होकर नव वर्ष का जश्न मनाया। इसके पूर्व मंगलवार की रात्रि में 12 बजने के साथ ही लोगों ने आतिशबाजी कर, हैप्पी न्यू ईयर लिखकर एवं बाहें फैलाकर नव वर्ष का गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया।
साथ ही मोबाईल से फोन कर, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर, ट्यूटर एवं ई-मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई संदेश देने लगे थे। जो बुधवार को दिन भर चलता रहा। अनुमंडल के पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों धुरकी के सुखलदरी, पंडरवा डैम, बंबा डैम, श्री बंशीधर नगर के राजा पहाड़ी, बभनी खांड़ डैम, नैना झरना, घाघरा, कुंबा डैम, भवनाथपुर के सेल डैम, कड़िया डैम सहित छोटे बड़े जंगलों में गाजे बाजे के साथ जाकर एवं मनपसंद व्यंजनों का आनंद उठाकर लोगों ने पिकनिक मनाया। साथ डीजे के धुन पर जमकर थिरके।
सुखलदरी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वर्ष 2024 की विदाई एवं नव वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर खासकर युवा वर्ग एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके पूर्व एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने पर्यटक स्थल सुखलदरी पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।