करंट लगने से युवक की मौत, मातम

करंट लगने से युवक की मौत, मातम

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के बस स्टैंड में शुक्रवार की शाम शिवम् स्वीट के छत पर जनरेटर सप्लाई लाईन का कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के दक्षिण टोला निवासी सुशील कमलापुरी के 27 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार उर्फ छउआ के रूप में हुई है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अजीत कुमार चचेरिया में स्थित चाहत मोबाईल और शहरी क्षेत्र में जनरेटर लाईन सप्लाई का कार्य करता था।

बस स्टैंड के समीप दुकानदारों द्वारा बताया गया कि गुरुवार की शाम जनरेटर सप्लाई तार टूटा हुआ था। जनरेटर सप्लायर सुनील मेहता के दूरभाष पर कहने पर अजीत दो अन्य के साथ तार जोड़ने के लिये शिवम स्वीट के छत पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया। जैसे ही अजीत को करंट लगा वैसे ही साथ गये दोनों लोग भाग गये। घटना की जानकारी मिलने पर बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई।

थोड़ी देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुये मृत अवस्था में पड़े अजीत कुमार को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। उधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।