मां चतुर्भजी मंदिर परिसर में 10 असहाय कन्याओं की हुई शादी

बंशीधर न्यूज
केतार : मां चतुर्भजी मंदिर केतार के सरयु दास रामलीला मैदान में गुरुवार को 10 असहाय बहनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। यह शादी काशी निवासी श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई। शादी समारोह में करीब 10 हजार लोगों ने पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मुखिया एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी, प्रमोद शुक्ला पत्नी शारदा देवी सहित अन्य लोगों ने माता-पिता बन कर कन्यादान किया। नव दंपति को विवाह समिति द्वारा उपहार में पलंग, आलमीरा, कंबल, बर्तन सेट, ट्रॉली बैग, कपड़ा सेट, आयरन, पायल, मांगटिका, नथिया, बिछिया तथा कंगन दिया गया। मौके पर यज्ञ तथा शादी समारोह के अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, प्रमोद शुक्ला, हेमंत कुमार पाठक, कन्हाई प्रसाद, कुंडल सिंह, रामविचार साहू, विनोद भगत ने संयुक्त रूप से कहा कि हमलोगों ने एक छोटा सा प्रयास समाज के लिये किया है, जो सफलता पूर्वक कार्य संपन्न हुआ।
इस कार्य को सम्पन्न कराने में जो अनुभूति प्राप्त हुआ है उससे हमारे जीवन को एक नई ऊर्जा प्राप्त हुआ है। मौके पर विक्रमा सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार पाठक, ताहिर अंसारी, धर्मराज पासवान, त्रिपुरारी सिंह, कुंडल सिंह, बिंदु राम, रमेश दुबे, लल्लू पाल, योगेंद्र राम, संजय पटेल आदि लोग उपस्थित थे।