घर के सामने खड़ी बाईक की दिन दहाड़े हुई चोरी, भीड़ भाड़ के बीच चोरों ने दिया घटना को अंजाम

घर के सामने खड़ी बाईक की दिन दहाड़े हुई चोरी, भीड़ भाड़ के बीच चोरों ने दिया घटना को अंजाम

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : शहर में इन दिनों बाईक चोरी की घटना बढ़ गई है। चोर दिनदहाड़े भीड़-भाड़ के बीच से बाईक की चोरी कर भाग रहे हैं। शहर के रांकी मोहल्ला, बीपी प्लाजा के सामने वाली गली से चोरों ने कृष्ण प्रसाद कश्यप के पुत्र दीपक कुमार कश्यप का घर के सामने खड़ी बाईक की चोरी कर लिया। सामने दुकान खुला रहने एवं वहां भीड़ होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर बाईक लेकर फरार हो गये।

इस घटना की प्राथमिकी गढ़वा थाना में दर्ज कर दी गई है। प्राथमिकी के लिये दिये आवेदन में दीपक कश्यप ने बताया है कि दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपना बाईक सुपर स्प्लेंडर जेएच 14 एफ 9353 शहर के मेन रोड स्थित बीपी प्लाजा के सामने वाली गली में अपने दुकान सह मकान के सामने खड़ी कर वह सोने चला गया।

जब संध्या 4:00 बजे बाहर निकला तो बाईक गायब पाया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो युवक बाईक चोरी कर ले गये। इसकी सूचना गढ़वा थाना में दे दी गई है।