गायत्री शक्तिपीठ के सातवें वार्षिकोत्सव व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

गायत्री शक्तिपीठ के सातवें वार्षिकोत्सव व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से यहां जंगीपुर स्थित वेद माता गायत्री शक्तिपीठ का सातवां वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया।

बैंड-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा भवनाथपुर मोड़ स्थित बजरंग बली मंदिर की परिक्रमा करते हुये स्टेशन रोड से जंगीपुर होते हुये पुनः शक्तिपीठ पहुंच कर समाप्त हुआ। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गायत्री माता की जय, शिव परिवार की जय, हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, जय माता दी, वैदिक संस्कृति अमर रहे जैसे गगनभेदी उदघोष किये जा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भक्ति से सराबोर रहा मंदिर परिसर वेद माता गायत्री शक्तिपीठ में स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, महाआरती और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिससे श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर गायत्री माता के चरणों में अपना भाव अर्पित किया। भजन-कीर्तन के दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य ललसू राम एवं उपेंद्र कुमार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उनकी भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। वहीं बांसुरी वादक व तबला वादक सुजीत कुमार और कीबोर्ड प्लेयर बिपिन कुमार के मधुर संगत ने भजनों में और भी उत्साह भर दिया।कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

शोभायात्रा में ये हुये शामिल

शोभायात्रा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, रामप्रसाद कमलापुरी, गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत चौबे, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, जितेंद्र कुमार उर्फ मंटू, ज्योतिम अखौरी प्रसाद, सुजीत अग्रवाल, शुभम जायसवाल, नवीन मेहता, जोखू गुप्ता, राजेश जायसवाल, रवि अग्रवाल, मीना देवी, अनीता देवी, सृष्टि कुमारी, रिमझिम अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, मानसी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।