इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत, टीबी से ग्रसित था कैदी अखिलेश

इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत, टीबी से ग्रसित था कैदी अखिलेश

जांच में जुटा जेल प्रबंधन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में विचाराधीन कैदी अखिलेश प्रसाद की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी टीबी की बीमारी से ग्रसित था। अखिलेश को छह माह पूर्व साईबर एक्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिले के श्री बंशीधर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया गांव निवासी 34 वर्षीय अखिलेश प्रसाद पिछले कई माह से जेल में बंद था।

मृतक का वक्त जेल से ज़्यादा सदर अस्पताल में ही गुजरा, क्योंकि उसे टीबी का मरीज बताया जा रहा है। उसकी मौत का कारण भी टीबी ही बताया जा रहा है। बावजूद जेल प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।