विधायक प्रतिनिधि ने प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा कर दीं शुभकामनाएं

बंशीधर न्यूज
मेराल: विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने प्रखंड के सभी 92 दुर्गा पूजा पंडालो का दौरा कर पूजा समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ लालमोहन ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के अस्वस्थता के कारण उनके निर्देश पर प्रखंड के भाजपा नेताओं के साथ सभी पंडालों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर लोगों के समस्याओं को भी अंकित किया गया, जिससे विधायक जी को अवगत कराया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रुपू महतो, मनोज जायसवाल, उदय कुमार कुशवाहा, रोहित कुमार, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, मदन यादव, दिलीप कुमार मेहता, आनंद चंद्रवंशी शामिल रहे।