दुर्गा पूजा के अवसर पर नाटक का मंचन

जितेंद्र यादव
डंडई: प्रखंड के रारो बाजार प्रांगण में दुर्गा पूजा के मौके पर हो रहे पाँच दिवसीय नाटक मंचन के तीसरे दिन सोमवार की रात “राखी और सिंदूर उर्फ डाकू शमशेर सिंह” नाटक का मंचन किया गया।इस नाटक में भाई–बहन के रिश्ते, सुहाग का प्रतीक सिंदूर और अपराध की दुनिया में फंसे डाकू शमशेर सिंह का जीवन संघर्ष दिखाया गया। पारंपरिक पोशाक, गीत-संगीत और कलाकारों के जोरदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार कई बार गूंज उठा और देर रात तक भारी संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।नाटक में कमलेश यादव, प्रताप यादव, भानु कुमार यादव,धर्मेंद्र यादव ,विमलेश यादव, विजय सिंह, ओमप्रकाश यादव,चंद्रिका प्रसाद यादव व रंजीत विश्वकर्मा सहित कई स्थानीय कलाकारों ने अपने-अपने किरदार निभाए और दर्शकों की खूब सराहना पाई।