कांडी में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

बंशीधर न्यूज
कांडी: प्रखंड के विभिन्न भागों में गुरुवार को लगभग दो बजे दिन में अचानक हुए बारिश, आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेंहू, सब्जी व आम की फसल को नुकसान पहुँचा है। प्रखण्ड के बलियारी, गड़ाखुर्द पंचायत व राणाडीह पंचायत में ओलावृष्टि व आंधी तूफान से कुछ अधिक नुकसान है।
किसान भोला मेहता, वीरेंद्र मेहता, गोपाल चंद्रवंशी, सर्जक मेहता,शंकर यादव,विनोद मेहता,मुकेश मेहता,बबलू कुमार,रणजीत मेहता,प्रवेश मेहता ने बताया कि ओलावृष्टि से गेंहू की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है।अभी भी लगभग 50 प्रतिशत गेंहू की फसल अभी खेतों में हीं लगा हुआ है।खेत में काटकर गेंहू का पांजा रखा हुआ था जो तेज हवा में उड़ गया।
गेंहू के अलावे खेतो में लगे सब्जी कद्दू ,भिंडी,करेला, बैगन सहित अन्य सब्जी के फसल को नुकसान पहुंचा है।साथ ही आंधी तूफान से आम के फसल को भी नुकसान हुआ है।आम के छोटे छोटे फल टूटकर गिर गए। किसानों द्वारा खेतों में लगाया गया हजारों एकड़ में रवि फसल गेहूं व सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने से प्रखंड के सभी किसानों की कमर टूट गई।
बताया कि किसान किसी तरह कर्ज लेकर खून पसीना एक कर अपने-अपने खेतों में फसल उगाते हैं परंतु फसल खेत से घर नहीं जा पाता है, किसानों ने ओलावृष्टि गिरने से सभी किसानों की फसल बर्बाद होने की जांच कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से किया है।