एसडीओ ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश

एसडीओ ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

खरौंधी : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बुधवार को खरौंधी प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को विकास योजनाओं में तेजी लाने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक बैठक में एसडीओ ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पीडीएस सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने विशेष रूप से उन लाभुकों पर नाराजगी जताई जो अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किये हैं। ऐसे लाभुकों पर दबाव बनाकर उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। इसमें कार्य की गुणवत्ता, मजदूरी भुगतान और मजदूरों की भागीदारी जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने।

साथ ही पीडीएस व्यवस्था में पारदर्शिता बनाये रखने और लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। उस मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ गौतम कुमार लकड़ा, बीपीओ अंकित कुमार सिंह, जेई अविनाश कुमार, संजय कुमार, वसीम अंसारी सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।