सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरीगणेश मोड़ के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस स्टैंड निवासी स्वर्गीय चन्द्रशेखर सोनी की 22 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार नगर उंटारी से गढ़वा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने संगीता को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संगीता का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया।

 घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगो ने मुआवजा और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनो किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा,एवम एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह की ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रूपया मुआवजा ओर एक आवास योजना का लाभ तथा मंगलवार से सड़क के दोनो तरफ से अतिक्रमण हटाए जाने के आश्वासन के बाद शाम लगभग छह बजे जाम समाप्त हुआ।

मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी,जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडेय,थानेदार आकाश कुमार,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा,अजीत सोनी सहित कई लोग मौजूद थे। छह माह पूर्व हुई थी संगीता की शादी संगीता कुमारी की शादी मात्र छह माह पूर्व बिहार के डेहरी निवासी श्रवण सोनी के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। अतिक्रमण से बढ़ रहा हादसों का खतरा । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनो किनारे दुकानों के सामने वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा करने के कारण भगत सिंह चौक से लेकर सर्वेश्वरी चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है,जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे पटरियों को खाली रखते सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।