पिकअप व टेम्पो की टक्कर में दो स्कूली छात्र की मौत, कई घायल

पिकअप व टेम्पो की टक्कर में दो स्कूली छात्र की मौत, कई घायल

आक्रोशित लोगों ने पिकअप को फूंका

पथराव में पुलिस के जवान व पत्रकार जख्मी

पुलिस ने की लाठीचार्ज, छोड़े आंसु गैस के गोले

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा एनएच 75 बाईपास फोरलेन क्रॉसिंग पर जाटा गांव के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप व टेंपो की टक्कर में दो स्कूली छात्रों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी विद्यार्थी आरएन टैगोर स्कूल के थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टेंपो में टक्कर मारने वाले पिकअप को आग के हवाले कर दिया एवं सड़क जाम कर दिया।

पिकअप में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ नोंक झोंक हुई। उसके बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही एसपी दीपक पांडेय के वाहन पर भी ग्रामीणों ने हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुये भीड़ तीतर बीतर करने के लिये लाठीचार्ज किया।

साथ ही आंसु गैस के गोले भी दागे। इस दुर्घटना में मृतकों में जाटा गांव निवासी दिनेश भुईयां का पुत्र सत्यम कुमार व हरिप्रसाद राम का पुत्र देवानंद कुमार के नाम शामिल हैं। जबकि घायलों में जाटा गांव निवासी संजीव साहू का पुत्र रंजन कुमार 8 वर्ष, कालीचरण मेहता का पुत्र दीपांकर मेहता 9 वर्ष, रामाश्रय राम की पुत्री दिव्या भारती 8 वर्ष, अंकुश भारती 6 वर्ष व टैंपू चालक महावीर राम का पुत्र उदय राम के नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार उक्त सभी विद्यार्थी आरएन टैगोर स्कूल में पढ़ते हैं। छुट्टी के बाद टेंपो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस बीच जाटा हाईवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई बच्चे घायल हो गये।

घायल बच्चों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से दीपांकर मेहता व उदय राम की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, बीडीओ नरेंद्र नारायण आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति की जानकारी लिया।