चिनियां में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, मातम

चिनियां में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, मातम

बंशीधर न्यूज

चिनियां : गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नवानगर टोले में गुरुवार की रात्रि एक साथ चार बच्चों को करैत सांप ने डंस लिया। सांप डसने के बाद परिजन रात्रि 1ः00 बजे झाडफूंक के लिये गांव के बगल में ही ले गये जहां दो बच्चों की मौत झाड़ फूंक के दौरान हो गई। जबकि दो बच्चे के घायल अवस्था में अन्यत्र झाडफूंक के लिये ही ले जा रहे थे।

तभी इसमें एक और बच्चे की रास्ते में मौत हो गई। एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है। मृतकों में चपकली के नवानगर निवासी पन्नालाल कोरवा 15 वर्ष पिता बंधु कोरवा, कंचन कुमारी 8 वर्ष पिता स्व रामलाल कोरवा, धुरकी थाना क्षेत्र के परासपानी निवासी बेगी कुमारी 9 वर्ष पिता सूरज देव कोरवा के नाम शामिल हैं। वहीं घायल राखी कुमारी पिता रामलाल कोरवा सदर अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही परिवार के थे जो जंगली हाथी के डर से 8-10 बच्चे एक ही खपरैल रूम में सोये हुये थे। जमीन पर जो बच्चे सोये थे उनको करैत सांप ने डंस लिया। जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई। बताते चलें कि मृतका कंचन कुमारी की मां की भी 20 दिन पूर्व स्कूल के छत से गिरने के बाद मौत हो गई थी। उसके पिता की एक वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक इस कदर है कि रात होते ही लोग अपने-अपने सुरक्षित स्थान में सोना चाहते हैं।

कई लोग तो गांव के जंगली हाथियों की डर से स्कूल के छत पर सोते हैं। जबकि कई लोग बड़े घर में एक जगह जमा होकर सोते हैं। सभी बच्चे अपने घर में ना सोकर अपने दादा के घर में जमीन पर ही सोये हुये थे। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ शिवपूजन तिवारी, सीओ उमेश्वर यादव पीड़ितों के घर पहुंचे तथा दाह संस्कार के लिये मृतक के परिजनों को तत्काल 15 हजार रूपये दिये। साथ ही राशन व अन्य सुविधाएं देने की बात कही।

उन्होंने सरकार द्वारा सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिलाने की बात कही। झामुमो नेता समाजसेवी मोहम्मद फरीद व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की।