नगर ऊंटारी थाना के नये थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लिया प्रभार

नगर ऊंटारी थाना के नये थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लिया प्रभार

थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना व लोगों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने रविवार को प्रदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे धुरकी थाना में पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण करने के बाद नगर ऊंटारी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार रवि ने नवनियुक्त थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद बारी-बारी से थाना सभी के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के साथ साथ लोगों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जायेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि लोग बेहिचक थाना पहुंच कर अपनी समस्या को खुलकर रखें, उसका समाधान किया जायेगा।

हर मामले का निष्पक्ष तरीके से निष्पादन कर लोगों को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं आयें। लोग स्वयं थाना पहुंच कर अपनी बातों को रखें। कोई भी समस्या हो वे मेरे नंबर पर तथा थाना के पदाधिकारी को इसकी सूचना दें सकते हैं उनका कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि‌ श्रावण माह चल रहा है। जिसको देखते हुये ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। वाहनों का जो निर्धारित स्थान है वे उसी स्थान पर अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।

बेवजह अपनी वाहन को यहां-वहां पार्क नहीं करेंगे।जिससे कि किसी को ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी हो। इसके पूर्व थाना प्रभारी ने श्री बंशीधर मंदिर में जाकर मत्था टेका तथा विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने बंशीधर जी से थाना क्षेत्र में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की। उस मौके पर धुरकी के नये थाना प्रभारी जनार्दन राउत, नगर ऊंटारी थाना के पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार रवि, कौशल कुमार, बबलू मरांडी सहित कई लोग उपस्थित थे।