आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जन औषधि दिवस मनाया गया

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में  जन औषधि दिवस मनाया गया

दर्जनों ग्रामीण का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दिया गया

 बलराम शर्मा

मेराल : लातदाग आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को जन औषधि दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर दर्जनों ग्रामीण का स्वास्थ्य जांच के बाद नि:शुल्क दवा दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरोग्य भारती के प्रांतीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन कुमार सिंह डॉ कुमार शशांक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराना है। डॉ कुमार शशांक ने कहा कि इस तरह का कैंप का आयोजन कर जन-जन तक सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही कार्यक्रमों की जानकारी तथा सस्ते दामों पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

महीने की हर 21 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत के सपने को साकार करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन कर गंभीर बीमारी का भी सैंपल जांच कर जांच रिपोर्ट आने के बाद उनकी दवा शुरू किया जाता हैं। शिविर में टीवी मरीज शुगर, हार्ट, बीपी, गर्भवती महिलाएं आदि बीमारी के मरीजों का जांच किया गया।

उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र होने से काफी सहूलियत है। शिविर में एएनएम रश्मि रंजन, मुखिया बेबी देवी, उप मुखिया, स्वास्थ्य सहिया पूनम देवी, संध्या देवी, कविता देवी, अमरावती देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, संजू देवी, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाया।