समाहरणालय परिसर से पोषण रथ एवं जागरुकता रथ रवाना

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान 2024 के तहत कुपोषण मुक्त झारखंड संकल्प के साथ डीसी शेखर जमुआर एवं डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ एवं जागरुकता रथ को रवाना किया। उक्त वाहनों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों व ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरुक किया जायेगा।
पोषण अभियान 30 सितंबर तक चलाया जायेगा। मौके पर डीसी ने बताया कि इस वर्ष के लिये पोषण अभियान का थीम अनिमिया, वृद्धि, निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी-पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिये तकनीक का वृहद उपयोग एवं समग्र पोषण है। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरज प्रकाश आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।