मंत्री मिथिलेश पर अश्लील वीडियो का प्रहार, दर्ज कराई एफआईआर

मंत्री मिथिलेश पर अश्लील वीडियो का प्रहार, दर्ज कराई एफआईआर

धमकी की नहीं है परवाह, विपक्षी कर रहे हैं हदें पार : मंत्री

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : विधानसभा चुनाव को अपने नाम करने को बेताब नेता कुछ भी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। चुनाव जीतने के लिये अब चारित्रिक रूप से भ्रष्ट सिद्ध करने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है। इसका पहला शिकार मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को बनाया गया। इसका खुलासा स्वयं गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने की है।

उन्होंने खुद को हनी टैप में फसाने की कोशिश का जिक्र करते हुये इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। गढ़वा थाना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुये मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि उनके मोबाईल पर 6377756892 नंबर से लगातार वीडियो कॉल आ रहे थे। एक बार जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तब उस पर अश्लील वीडियो आने लगे। उसके बाद उन्होंने तुरंत कट कर उसे ब्लॉक कर दिया।

 उसके बाद लगातार तरह तरह की काफी धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित जांच करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि यह कार्य अश्लीलता की हद है। यह पूरी तरह से हमारे हताश एवं निराश विपक्षियों की साजिश है। वे लोग अपनी हताशा में बेशर्मी की सारी हद पार कर गये हैं।

जो लोग भी इस तरह के फेक वीडियो चला कर ब्लैकमेल करना चाहते हैं वे अपनी हरकतों से बाज आयें। इस तरह की घृणित कार्यों से वे जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं। जनता सब कुछ देख रही है जान रही है और अच्छी तरह से समझ रही है। जनता ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखलायेगी।