आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत पहुंचे गढ़वा

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत पहुंचे गढ़वा

देश के विभिन्न क्षेत्रों के गिद्ध आपके गांव में नजर आयेंगे, उन्हें खदेड़ना है : मुख्यमंत्री

हमारी सरकार रांची हेड क्वार्टर से नहीं आपके द्वार से चलने वाली है

पांच साल के अंदर प्रत्येक घर को मिलेगा एक-एक लाख रूपये

1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, परिसंपतियों का वितरण

बंशीधर न्यूज

मेराल/गढ़वा : जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पेशका के मैदान में गुरूवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री सोरेन गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गढ़वा एवं लातेहार जिले का 1631 करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपतियों का वितरण किया।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पारंपरिक गीत, नृत्य के साथ पत्तों की टोपी पहनाकर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से चलने वाली सरकार नहीं है। बल्कि आपके गांव, आपके द्वार से चलने वाली सरकार है। सभी अधिकारियों को यह निर्देश है कि वे हर हाल में गांव तक पहुंचे एवं जनता की समस्या का निदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में व्यापारियों एवं पूंजी पतियों की गिद्ध नजर पड़ गई है।

यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से गिद्धों का हुजुम आया हुआ है। ये गिद्ध गांव-गांव में नजर आयेंगे। ये लोग आपके परिवार और आपके समाज में बिखराव पैदा करते हैं। ऐसे वोट चोरी करने वालों से पूरी तरह सावधान रहें और इन्हें खदेड़कर भगायें। श्री सोरेन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार सभी बेटी बहनों को अभी एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह दे रही है। आगामी पांच वर्षां में प्रत्येक घर को एक-एक लाख रूपये देंगे।

देश के सबसे पिछड़े राज्य झारखंड को सदियों से लूटा खसोटा गया है। जब केंद्र से अपने राज्य का हक मांगते हैं तो केंद्र सरकार झूठे मुकदमे में फंसाकर जबरन जेल भेज देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है। देश के प्रधानमंत्री सहित दर्जन भर मुख्यमंत्री एक तरफ हैं और एक तरफ गरीब बेटा आपका भाई एक तरफ। इसमें आपकी ताकत की जरूरत है।

नियोजन नीति पर रोक लगवाकर भाजपा ने युवाओं की रोजगार छीनी : मंत्री मिथिलेश

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य में बनाई गई नियोजन नीति को भाजपा ने कोर्ट से रोक लगवाकर युवाओं का रोजगार छीन ली है। अब महिलाओं को सशक्तिकरण के लिये दिये जा रहे एक हजार रूपये प्रतिमाह को रोकने के लिये भी भाजपा ने कोर्ट में याचिका दायर की है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी कीमत पर बेटी बहनों का अधिकार लूटने नहीं देंगे।

किसी भी हाल में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बंद नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने राज्य का सिर्फ दोहन किया है। वर्ष 2019 से पूर्व किसी भी सरकार ने जनता की चिंता नहीं की। मंत्री ने कहा कि देर है अंधेर नहीं एवं देर आये दुरूस्त आये, दो-दो कहावत एक साथ चरितार्थ हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब विकास का बेहतर काम हो रहा है तब केंद्र सरकार को बांग्लादेश घुसपैठ नजर आ रही है।

देश की सीमाओं की रक्षा करना एवं घुसपैठ रोकना यह केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है। इस बात को जनता भली भांति जानती है। राज्य की जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, गढ़वा जिप अध्यक्ष शांति देवी ने भी विचार व्यक्त की। गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पलामू कमिश्नर बालकिशुन मुंडा, सचिव विजय वर्मा, आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी वाई एस रमेश, लातेहार डीसी गरिमा सिंह, गढ़वा एसपी दीपक पांडेय, लातेहार एसपी कुमार गौरव, गढ़वा डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, लातेहार डीडीसी सुरजीत सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।